चिराग पासवान हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इस बात पर लोजपा (रामविलास) संसदीय बोर्ड की बैठक में मुहर लग गई है. पार्टी के शेष उम्मीदवारों पर फैसला लेने और चुनाव से संबंधित किसी भी तरह के निर्णय लेने का अधिकार पार्टी संसदीय बोर्ड की ओर से चिराग पासवान को दिया गया है. इस बात की जानकारी एलजेपीआर संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता एकके वाजपेयी ने दी है।
लोजपाआर संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अब साफ हो गया है कि चिराग पासवान का अपने पिता की विरासत वाली हाजीपुर संसदीय सीट चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बिहार एनडीए की ओर से लोजपा आर को आवंटित सभी पांचों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।
संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए चाचा पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं हर चुनौती को लेकर तैयार हूं और मुझे कहीं कोई कठिनाई नहीं है. लेकिन, उन्होंने कहा है कि हम मरते दम तक प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे, ऐसे में मैं पूछना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री जी का 400 पार का जो लक्ष्य है क्या वह उसमें रोड़ा बनेंगे? चिराग पासवान ने प्रिंस राज को लेकर भी अपने दिल की बात कही।
प्रिंस राज के चिराग पासवान के खेमे से समस्तीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए यह सिर्फ राजनीतिक विषय नहीं, यह मेरे लिए पारिवारिक विषय भी है. उस वक्त तकलीफ मेरी मां, मेरी बहन, मेरे भाइयों, मेरे जीजा जी और फूआ फूफा जी को हुआ था. परिवार के हर सदस्य को इससे तकलीफ हुई. पर मैं इतना जरूर कहूंगा कि पार्टी से परिवार से अलग होने का फैसला तब भी उन्हीं का था, परिवार के साथ आज पुन: कोई जुड़ना चाहता है, नहीं जुड़ना चाहता है, आज भी फैसला उनका ही रहेगा।