लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी सियासी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अजय निषाद ने एनडीए गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है, गठबंधन से कोई भी घटक दल बाहर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि चिराग पासवान, जीतन राम माझी, पशुपति पारस या उपेंद्र कुशवाहा हो सभी एक साथ हैं और एकजुट होकर वो लोग लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
सीट शेयरिंग पर दिया जवाब: बीजेपी सांसद ने सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि दो-तीन दिन के अंदर सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर गठबंधन के अंदर लगातार बातचीत भी चल रही है. उन्हें नहीं लगता कि बिहार के सीट को लेकर कहीं भी कोई दिक्कत गठबंधन के अंदर आई है. वही उन्होंने कहा कि अमित शाह इससे पहले भी कई बार बिहार दौरा चुके हैं. चुनाव का समय है निश्चित तौर पर बड़े नेता जब आते हैं तो कार्यकर्ताओं में उत्साह होता है. वही उत्साह आज भी देखने को मिल रहा है।
“एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है, चिराग पासवान, जीतन राम माझी, पशुपति पारस और उपेंद्र कुशवाहा सभी एनडीए के साथ हैं. गठबंधन के अंदर सीट को लेकर कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है.” -अजय निषाद, सांसद बीजेपी
जल्द होगी सीट शेयरिंग: अजय निषाद ने कहा कि विपक्षी दल कुछ भी कहे लेकिन एनडीए में कहीं भी कोई परेशानी नहीं देखने को मिल रही है. वहीं उनके यहां जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी. कहां से कौन उम्मीदवार होंगे उनकी भी घोषणा की जाएगी. बहुत जल्दी दूसरी लिस्ट निकलेगी जिसमें सब कुछ साफ हो जाएगा।