चिराग, मांझी, जयंत, अनुप्रिया.. शपथ ग्रहण से पहले बजने लगे सांसदों के फ़ोन, इन नेताओं को मंत्री बनने के लिए आई कॉल
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन आना शुरू हो चुके हैं। टीडीपी, एलजेपी (आर) और जेडीयू जैसे दलों को सांसदों को फोन आए हैं। टीडीपी सांसद डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी और किंजरापु राम मोहन नायडू को मंत्री बनने के लिए फोन आया है। इसके अलावा जेडीयू के राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर और ललन सिंह को भी मंत्री पद के लिए फोन आया है। इन सभी नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, नई सरकार में एनडीए के विभिन्न घटक दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच विचार-विमर्श हुआ है। अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे जैसे नेताओं के साथ बैठक कर मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर फाइनल बातचीत किया है। इसके बाद अब कॉल आना शुरू हो चुका है। इन लोगों को भी आज ही शपथ दिलवाई जा सकती है।
वहीं, आज शपथ ग्रहण को लेकर अबतक जिन नेताओं को फोन आए हैं उसमें डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी),किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी),अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी),सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी),अमित शाह (बीजेपी),नितिन गडकरी (बीजेपी),राजनाथ सिंह (बीजेपी),एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस), चिराग पासवान (एलजेपी-आर), जयंत चौधरी (आरएलडी),अनुप्रिया पटेल (अपना दल) और रामनाथ ठाकुर (जेडीयू ), राजीव रंजन सिंह (जदयू ) के नाम शामिल है।
उधर, नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा। अगले दो दिन तक नई दिल्ली इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.