ममता के बयान को चिराग पासवान ने बताया शर्मनाक
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘बिहार जलेगा’ विवादित बयान के बाद बिहार में भूचाल आ गया है. आक्रोशित लोगों में ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज कर दिया है. इसी बीच LJP (RV) के प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम ममता पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा, “एक मुख्यमंत्री का इससे ज्यादा शर्मनाक बयान नहीं हो सकता. एक मुख्यमंत्री जो अपना राज्य नहीं संभाल पा रही हैं. एक महिला मुख्यमंत्री होने के बाद आपका राज्य आज जिस तरीके से दहशत के साये में है, वहां जो घटना हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. उनकी जिम्मेदारी राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित करने की है. इस तरीके से दोषारोपण करना और दूसरे राज्यों को इस तरह से धमकी देना, क्या यह एक राज्य की मुख्यमंत्री को शोभा देता है?.यह उनकी कमजोरी और विफलता को दिखाता है.”
बता दें कि ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक मंच से विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बंगाल जलेगा तो देश दिल्ली, असम, बिहार जलेगा. इसके बाद उनके खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने FIR दर्ज कराई.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.