चिराग पासवान ने समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी पर जताया भरोसा, लोजपा (रामविलास) में मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार की संगठनात्मक मजबूती और नीतिगत कार्यक्रमों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए ‘समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी’ (बिहार) का गठन किया गया है।
फिलहाल समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी को लोजपा (रामविलास) की समीक्षा कार्यान्वयन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि यह कमिटी प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट, संगठनात्मक बदलाव और आगामी कार्य योजनाओं को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी के सदस्य :
1. शांभवी, सासंद (अध्यक्ष)
2. अरविन्द सिंह
3. डॉ. अभिषेक सिंह
4. पवन राज
5. कोमल सिंह
6. संजय सिंह
7. सुरेंद्र विवेक
8. अंशु प्रियंका
9. मनीष सिंह
कमेटी की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां :
1. प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तुत समीक्षा रिपोर्ट को लागू करवाना और सख्ती से पालन करवाना।
2. प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तावित संगठन में नई नियुक्तियों और बदलावों को प्रभावी बनवाना।
3. प्रभारी टीम द्वारा समीक्षा की गई जिला अध्यक्षों और संभावित उम्मीदवारों के आगामी 3 महीनों के कार्यक्रमों को तैयार करवाना और लागू करवाना।
4. इन कार्यक्रमों को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू करवाना।
5. रैली तैयारी के लिए जिला अध्यक्षों और संभावित उम्मीदवारों के विधी-व्यवस्वथा की 5 दैनिक बुकिंग की रिपोर्ट लेना और व्यवस्था सुनिश्चित करवाना।
6. प्रभारी टीम द्वारा समीक्षा की गई जिलों में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना।
7. पार्टी के विकास और संगठनात्मक मजबूती के लिए अन्य आवश्यक कदम उठाना।
यह कमिटी प्रत्येक प्रमंडल में संगठनात्मक गतिविधियों का कार्यान्वयन करवाएंगी और अपने सदस्यों के बीच प्रमंडल की जिम्मेदारी आवश्यकतानुसार रोटेशनल आधार पर तय करेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.