चिराग पासवान ने CM नीतीश से कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क पर दिया क्लियर कट जवाब, जानें क्या कहा

IMG 1540

चिराग पासवान ने CM नीतीश से कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क पर दिया क्लियर कट जवाब, जानें क्या कहा

जमुई से सांसद रहे एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने इस बार हाजीपुर से चुनाव जीत लिया है. चिराग पासवान ने कहा कि यह जीत उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी जीत है. चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में एनडीए का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा. फाइनल रिजल्ट आने के बाद प्रदर्शन और बेहतर होगा.

इस दौरान इस सवाल पर कि खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार से संपर्क साध रहा है. इस पर चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयास करके देख लें. इस बार अब कुछ नहीं होगा. चिराग ने कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डोरे डालने का प्रयास कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ा है. मजबूती से हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं.