नीतीश के NDA में वापसी पर चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत, क्या बिहार में बदलेगा सियासी समीकरण

GridArt 20240119 140236893 jpg

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासी सरगर्मी में एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ दिनों से इस बात की चर्चा काफी तेज है कि क्या सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारेंगे? क्या नीतीश कुमार वापस से एनडीए में शामिल होंगे? ऐसे में अब इन तमाम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले लोजपा नेता चिराग पासवान ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बता दिया है कि क्या नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी होगी और इस चर्चा के पीछे की वजह क्या है?

दरअसल, लालू यादव का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के जाने की अटकलों पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि – अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे या नहीं। इस पर कोई भी बात करेंगे जब ऐसा हो जाएगा। चिराग पासवान यह बात अपने दिल्ली स्थित आवास पर जीतनराम मंझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ मीटिंग के बाद कही है।

जानकारी हो कि,जीतनराम मांझी आज भी यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को बीजेपी एनडीए में लाती है तो कोई दिक्कत नहीं होगी हम के संस्थापक और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार को बीजेपी एनडीए में लेती है। तो हमें कोई ऑब्जेशन नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी बड़ी पार्टी है। वैसे भी लालू यादव तो नीतीश जी को पलटूराम का टाइटल दे चुके हैं। जब एक बार पलट कर अपना चरित्र समाज को दिखा चुके हैं तो दूसरी बार, तीसरी बार और चौथी बार पलटने में क्या दिक्कत है।

उधर, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन के दलों और नेताओं पर सनातन धर्म का विरोधी होने का आऱोप लगाया। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर भी सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि लालू प्रसाद का अयोध्या नहीं जाने की बात कहना इसी सोच का परिणाम है कि वे सनातन को लेकर क्या सोचते हैं। दरअसल इंडिया गठबंधन के तमाम लोग इसी विचारधारा वाले नेता हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.