BiharPatna

चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस कद्दावर नेता ने LJPR से दिया इस्तीफा, जानिए आगे का क्या है प्लान

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को झटका लगा है। जी हां, लोजपा (रामविलास) के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विदित है कि उत्तरी बिहार के बड़े नाम स्वर्गीय बृजनाथी सिंह जी के बेटे राकेश रौशन ने चिराग पासवान की पार्टी से अपना संबंध तोड़ लिया है।

गौरतलब है कि छात्र जीवन से ही राकेश रौशन लोजपा से जुड़े रहे हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के चुनाव में और अब चिराग पासवान जी के हाजीपुर चुनाव में अहम भूमिका निभायी थी। वे लोजपा आईटी सेल के संस्थापक भी रहे हैं। उन्हें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी।

लोजपा में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने हजारों लोगों को पार्टी के आईटी सेल से जोड़ा था। साल 2020 में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी उन्होंने तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ 25 हजार मत हासिल कर प्रदेश में अपनी पहचान बनायी थी। गठबंधन की राजनीति के कारण दर्जनों प्रत्याशियों ने पहले भी लोजपा (रामविलास) से इस्तीफ़ा दिया है।

वे अब तिरहुत विधान परिषद उप चुनाव में प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे फॉर्म जमा कर चुके हैं। राकेश रौशन के इस्तीफ़े के बाद उनका चुनाव लड़ना बिलकुल तय हो गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास