चिराग पासवान को आया जेपी नड्डा का बुलावा, बड़ी बैठक से पहले बोले- आप हमारे मजबूत साथी हैं…

GridArt 20230715 145553244

भाजपा के तरफ से एनडीए के पुराने साथियों को वापस से साथ आने के लिए बुलावा भेजा जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपने पाले में लाने के लिए भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष ने बुलावा भेजा है। इतना ही नहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी नई दिल्ली स्थित चिराग के आवास पर उनसे मुलाकात की। दोनों ने एक साथ डिनर भी किया है।

भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा के तरफ से चिराग पासवान को लेटर लिख कर बुलावा भेजा गया है। इस लेटर में लिखा गया है कि – चिराग पासवान जी आशा है आप सकुशल होंगे। आपकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम साथी है। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के बहुआयामी विकास को नई उंचाई प्रदान की है। एनडीए सरकार में गरीब कल्याण, सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना, आर्थिक प्रगति, देश की रक्षा-सुरक्षा, विदेश में भारत की मजबूत साख सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सेवा और सुशासन की वास्तविक परिकल्पना को साकार किया है। इसका परिणाम है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अमृतकाल का भारत विजन 2047 के नए सपनों को लेकर देश के विकास की यात्रा को जनभागीदारी व जनविश्वास के साथ आगे बढ़ा रहा है।

इसके अलावा नड्डा ने अपने लेटर में लिखा है कि – आगामी 18 जुलाई 2023, मंगलवार को सायं 5 बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय हुई है। इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं। एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को न सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुदृढ़ता प्रदान करता है । एनडीए के साथी दलों की बैठक में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है ।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.