पटना: बिहार के कई जिलों में शनिवार को हत्या की घटनाएं हुई हैं. इसको लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. अपराध के मुद्दे पर विपक्ष नीतीश सरकार को घेर रहा है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है. कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है. बिहार में नीतीश कुमार को आपराधिक घटनाएं नहीं दिखेगी. नीतीश कुमार का घ्यान अभी बिहार पर नहीं है, उनका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और ‘घमंडिया’ गठबंधन पर है।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री जो की गृहमंत्री भी हैं कहते है कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है, कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है. आज भी दो हत्याएं हुई हैं. बिहार में और तो और आपके ही विभाग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते हैं कि पटना में बीते 30 दिनों में 30 हत्याएं हुई हैं।
आंकड़े बताते हैं कि बिहार में पिछले 9 महीनों में 2000 से अधिक हत्याएं हुई हैं और 4800 से अधिक आपराधिक मामले सामने आए हैं. बताइए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये अपराध नहीं तो और क्या है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार आपको ये तब न मालूम होगा, जब आपका ध्यान बिहार पर केंद्रित हो. आपका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है.’
आपको बता दें कि बिहार में अपराध पर सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध कहां है. आंकड़े देखिए. वहीं, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम कर रही है. सबसे ज्यादा अपराध दिल्ली में है. इसको लेकर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है।