UCC का चिराग पासवान ने न समर्थन किया न विरोध, विधि आयोग से कर दी ये बड़ी मांग
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. यूसीसी (UCC) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का पहले ड्राफ्ट आना चाहिए, उससे पहले अगर कोई पार्टी टिप्पणी करती है तो वह कतई उचित नहीं है. मैं चाहता हूं कि विधि आयोग पहले इसका ड्राफ्ट सभी पार्टियों को पढ़ने के लिए भेजे।
बता दें कि लॉ एंड ऑर्डर मामलों की पार्लियामेंट्री कमेटी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तीन जुलाई को एक बैठक बुलाई है. इसको लेकर अभी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर एक उस नेता ठगा है, जिसने उन को आगे बढ़ाने में मदद की. दूसरे दल की तो दूर की बात है. उन्होंने तो अपने नेताओं को भी नहीं छोड़ा है. आरसीपी सिंह को उन्होंने कैसे प्रताड़ित किया।
आगे उन्होंने कहा कि समय-समय पर अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन बदलने के लिए धोखा दिया. बीजेपी से बेहतर कोई नहीं जान सकता कि नीतीश कुमार ने कितनी बार उनको धोखा दिया है. कब-कब पलटी मारी है. वहीं, गठबंधन को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि सही समय आने पर पता चल जाएगा किस गठबंधन में जा रहा हूं, यह तय है कि मैं चुनाव गठबंधन के साथ ही लडूंगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.