राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए चिराग पासवान, कथावाचक जया किशोरी संग दिखे जमुई सांसद

GridArt 20240123 131240427

सोमवार को हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बेहद खास और ऐतिहासिक दिन था. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापित की गई है. इस समारोह में जमुई के एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान ने भी शिरकत की. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. चिराग ने कथा वाचक जया किशोरी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

जया किशोरी के साथ दिखे चिराग पासवान: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन के बाद चिराग पासवान ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कई तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में वह चर्चित कथा वाचक जया किशोरी के साथ दिख रहे हैं. इस वीडियो में दोनों घंटी बजाते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद दोनों ने देशवासियों को विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर बधाई और शुभकामनाएं भी दीं. चिराग ने कहा कि आज अयोध्या धाम आकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

पावन रामनगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. अपने पूर्वजों के पांच सौ वर्षों की तपस्या के परिणामस्वरूप इस ऐतिहासिक संस्कृति उत्सव का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की विषय है. आज अयोध्या धाम आकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.”- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

चिराग समेत एनडीए के कई नेता हुए शामिल: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चिराग पासवान समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए हैं. चिराग ने बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा के साथ भी एक तस्वीर साझा की है. आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नहीं जा पाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता इस कार्यक्रम से दूर रहे.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts