लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आज 5 जुलाई को 77 वी जयंती मनाई जा रही है. चिराग पासवान ने आज अपने पिता रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक दी है. चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट को लेकर के साफ तौर पर कहा कि इसमें शंखनाद करने की कोई बात नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर मेरा घर रहा है. मेरे पिता ने हाजीपुर को अपनी मां कहा है. एक पुत्र होने के नाते मेरा यह दायित्व बनता है कि हाजीपुर का वैसे ही ध्यान रखूं जैसे मेरे पिता रखते थे. हाजीपुर को छोड़ने का प्रश्न ही नहीं खड़ा होता है. अगर मैं हाजीपुर छोड़ दिया तो अपने पिता से नजरें नहीं मिला सकूंगा।
बता दें कि हाजीपुर सीट से फिलहाल रामविलास के भाई पशुपति पारस सांसद हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान के साथ-साथ पशुपति भी दावेदारी ठोक देंगे।