नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतिगत विरोध था और है. संभवत: अगर इस तरीके से ही उन्हीं की नीतियों से काम चलेगा तो विरोध आगे भी रहेगा. मैंने हमेशा माना है कि उनकी (नीतीश कुमार) नीतियों ने बिहार का विकास नहीं किया है. ऐसे में एनडीए की नई सरकार जो बनी है उस सरकार में बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के विजन को जोड़ा जाता है और बिहार के विकास की राह पर ले जाया जाता है तो यकीनन ये हम लोगों के लिए एक सफल निर्णय होगा।
उन्होंने कहा, “एनडीए की सरकार बन रही है. मैं मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हूं. उनके हर फैसलों के साथ मैं खड़ा हूं. जरूरी नहीं है कि जब आप गठबंधन में हों तो हर फैसले से सहमत हों।
चिराग ने कहा हर फैसले से आप खुश ही हों लेकिन देशहित में इस तरह के फैसले लिए जाते हैं और लेना पड़ता है, जिससे आप पूरी तरह से सहमत न हों. इस फैसले पर मेरी सहमति प्रधानमंत्री मोदी की वजह से है. एनडीए गठबंधन को मजबूत करने की वजह से है. आगामी चुनाव को लेकर लिए गए फैसले की वजह से हैं.”