बिहार: एलजेपीआर प्रमुख व जमुई सांसद चिराग पासवान के लिए बिहार से खुशखबरी आ रही है. पांचों सीटों पर फिलहाल एलजेपीआर के उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है. खगड़िया सीट से राजशे वर्मा आगे चल रहे हैं तो समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, जमुई से अरुण भारती और वैशाली से वीणा देवी आगे हैं।
वैशाली से वीणा देवी आगे: वैशाली में छठे राउंड की गिनती के बाद स्थिति की बात करें तो लोजपा रामविलास की प्रत्याशी वीणा देवी आगे चल रही हैं. वीणा देवी को फिलहाल 94288 वोट मिले. वहीं छठे राउंड तक वीणा देवी को 107442 वोट मिल चुके हैं. वीणा देवी ने राजद के मुन्ना शुक्ला को पछाड़ दिया है.मुन्ना शुक्ला को 96366 वोट मिले हैं।
चिराग का पंच: हाजीपुर सीट से चिराग पासवान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि शुरुआत में चिराग पासवान पीछे चल रहे थे. आरजेडी के शिवचंद्र राम आगे थे लेकिन काफी उतार-चढ़ाव के बात चिराग पासवान ने बढ़त बना ली है।
शांभवी चौधरी को जबरदस्त वोट: समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. शाम्भवी चौधरी एनडीए उम्मीदवार सन्नी हजारी से 23 हजार से अधिक मत से आगे थीं. छठे राउंड तक शांभवी को 86 हजार से अधिक वोट मिल चुके थे. शांभवी नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं और पूर्व आईपीएस कुणाल किशोर की बहू भी हैं।
जमुई से जीजा का जलवा: चिराग पासवान ने इस बार अपनी सीटिंग सीट अपने जीजा अरुण भारती के लिए छोड़ दी थी और खुद हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके जीजा भी जमुई सीट से आगे हैं।
खगड़िया से राजेश वर्मा आगे: वहीं खगड़िया से राजेश वर्मा आगे चल रहे हैं. महागठबंधन के सीपीएम प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा पीछे चल रहे हैं।