पटना।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से बिहार रही है और वह जल्द ही इस भूमिका को निभाना चाहते हैं।
गुरुवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग ने कहा, “मैं शुरू से ही यह बात कहता रहा हूं और सार्वजनिक रूप से कई बार इसे दोहराया है। बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ ही मैं राजनीति में आगे बढ़ रहा हूं। मेरे राजनीति में आने का मुख्य कारण भी बिहार और बिहारी हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।
इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “पाकिस्तान ने आतंकवाद को पालने का काम किया है। अब हद हो गई है, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा।”
चिराग के इस बयान को बिहार की राजनीति में बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी और तेज हो सकती है।