Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चिराग पासवान के नेता की गुंडागर्दी ! कमर में पिस्टल…और हथियारबंद बॉडीगार्ड्स से लैश नेताजी ‘शख्स’ की कर रहे पिटाई…वीडियो वायरल

ByLuv Kush

जनवरी 4, 2025
IMG 9176

लोजपा(रामविलास) के एक नेता के गुंडागर्दी की तस्वीर फिर से सामने आई है. उक्त नेता पर अंचल अधिकारी के अपहरण की कोशिश, शिक्षक पर जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ, इसके बाद भी उक्त नेता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक बार फिर से गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है. कमर में पिस्टल खोसे हथियारबंद बॉडीगार्ड से घिरे लोजपा नेता प्रकाश चंद्रा एक  शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई पड़ रहा कि लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा शख्स की जमकर पिटाई कर रहे. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.

नेताजी का विवादों से चोली-दामन का रिश्ता

लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक बार फिर से उनकी गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आई है. बताया जाता है कि औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने एक शख्स की पिटाई की है. हफ्ते भर पहले का वो वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोजपा नेता प्रकाश चंद्रा जो हथियारों से लैश हैं, आगे-पीछे कई सुरक्षाकर्मी मौजूद है, और वो किसी शख्स की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. वह शख्स कहां का है, यह पता नहीं चल सका है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि लोजपा(रामविलास) के नेता अपनी आदत से बाज नहीं आयेंगे.

सीओ-शिक्षक ने भी प्रकाश चंद्रा पर दर्ज कराया था केस

इसके पहले लोजपा (रामविलास) के इस नेता पर दाऊदनगर के अंचल अधिकारी को धमकी देने व अपहरण की कोशिश का आरोप लगा था. पीडित सीओ ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दाऊदनगर के एक सरकारी शिक्षक को भी पिटा गया, आरोप प्रकाश चंद्रा पर ही लगे. पीड़ित शिक्षक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. अब एक और मामला सामने आ गया है, जिसमें प्रकाश चंद्रा दाउदनगर स्थित पेट्रोल पंप पर किसी की पिटाई करते दिख रहे हैं. बता दें, प्रकाश चंद्रा लोजपा के टिकट पर 2020 में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि इनकी हार हुई थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *