रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पशुपति पारस उनकी पत्नी और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर अपने पैतृक घर के कमरे से बाहर कर ताला मारने का आरोप लगाया है. वहीं चिराग से न्याय दिलाने की मांग की है.
पासवान फैमिली में संपत्ति विवाद: खगड़िया में स्वर्गीय रामविलास पासवान के पैतृक संपति को लेकर रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर उनके रूम में ताला मार दिया. इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हुई और फिर तबीयत खराब हो गयी.
राजकुमारी देवी की बिगड़ी तबीयत: डाॅक्टर के द्वारा घर पर ही राजकुमारी देवी का इलाज चल रहा है. राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान से गुहार लगाई है कि उनके पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दें. वहीं राजकुमारी देवी के नाती का कहना है कि नानी राजकुमारी देवी की उम्र काफी हो गयी है. उनके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.
“नौ बजे बाथरूम गई थी. नहाकर पूजा करके आई. उसी बीच ये दोनों बहन (पारस और रामचंद्र की पत्नी) आई और दोनों रूम में ताला लगा दी. मेरी तबीयत खराब हो गई है.”- राजकुमारी देवी, रामविलास पासवान की पहली पत्नी
पशुपति पारस पर LJPR का हमला: मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण लोजपा के प्रदेश के नेता भी राजकुमारी देवी का हालचाल पूछने शहरबन्नी पहुंच गए. इस दौरान लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने पशुपति कुमार पारस पर सीधा आरोप लगाते हुए और अपने समाज से अपील करते हुए कहा कि जब वह (पशुपति पारस) भ्रमण पर निकले तो उनसे पूछे कि “जब अपनी मां समान भाभी को घर से बाहर निकाल दिया तो कैसे समाज को एकजुट कीजिएगा.”
राजकुमारी देवी ने थाने में दिया आवेदन:रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में आवेदन देकर दो देवरानी और बाॅडी गार्ड के साथ दो ड्राइवर के खिलाफ आवेदन दिया है. बता दें कि राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी साल 1960 में ग्रामीण महिला राजकुमारी देवी से हुई थी. उस समय रामविलास पासवान महज 14 साल के थे. रामविलास पासवान ने राजकुमारी देवी को तलाक देकर 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी की थी.
राजकुमारी देवी को चिराग मानते हैं मां: चिराग पासवान रीना शर्मा के पुत्र हैं. हालांकि चिराग पासवान राजकुमारी देवी को भी अपनी मां मानते हैं और उनसे मिलने शहरबन्नी भी गए थे. वहीं पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान दोनों ही दिवंगत रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं. दोनों से राजकुमारी देवी की संपत्ति विवाद चल रहा है. विवाद अब इतना बढ़ गया है कि घर मां ताला जड़ दिया गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.