ललन सिंह के इस्तीफे पर चिराग पासवान का करारा तंज, कहा- ‘कर्म लौट कर आता है’ कहावत चरितार्थ
नीतीश कुमार के फिर से जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने ललन सिंह पर जमकर कटाक्ष किया है। चिराग ने कहा है कि ललन सिंह को अपनी करनी का फल मिला है। दूसरों का घर तोड़ने की साजिश रचने वाले खुद बड़ी साजिश के शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
दरअसल चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जो कभी दूसरे के घर को तोड़ने और अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश किए आज वो स्वयं साजिश के शिकार हो गए। ललन बाबू कहावत है ना की कर्म लौट कर आता है, आज कुछ वैसा ही आपके साथ भी हो रहा है। मैं आपकी व्यथा को समझ सकता हूं। आप भी आज नीतीश कुमार जी के महत्वकांक्षा का शिकार हो गए।‘
चिराग पासवान ने आगे लिखा, ‘इससे पहले भी जदयू के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों को नीतीश जी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। उनको अपने नेताओं के बढ़ते कद से ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है।जनता दल यूनाइटेड में गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गई है कि यह मतभेद और अंतरकलह पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेगी। आने वाले चुनाव में जदयू का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रह जाएगा।‘
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.