चिराग पासवास का बड़ा दावा, कहा….’खरमास खत्म होते ही CM नीतीश की पार्टी में होगी टूट’

GridArt 20230807 133407403

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की पार्टी को लेकर सोमवार 18 दिसंबर को एक बड़ा दावा किया है. चिराग पासवान ने कहा कि खरमास खत्म होते ही जेडीयू (JDU) में बड़ी टूट होगी. चिराग पासवान ने अपने बयान में यह भी कहा कि जेडीयू के कई नेता मेरे संपर्क में हैं. कुछ नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ‘डोनेट फॉर देश’ के नाम से जो अभियान चला रही है उस पर चिराग पासवान ने सवाल उठाए. चिराग पासवान ने इसको लेकर कहा कि अपने निजी काम के लिए और चुनाव लड़ने के लिए जो पैसे जुटाए जा रहे हैं उसके लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता.

इसके पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं चिराग पासवास

बता दें कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की पार्टी में टूट का यह दावा कोई पहली बार नहीं किया है. इसके पहले भी वो इस तरह की बात कई बार कह चुके हैं. अभी पिछले ही महीने नवंबर में चिराग पासवान ने यही बात कही थी. चिराग ने कहा था कि खरमास के बाद जेडीयू में बड़ी टूट होगी. कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा. एक बार फिर चिराग ने इस तरह के बयान को दोहराया है.

कौन सा मॉडल लेकर जाएंगे नीतीश कुमार?’

गौरतलब हो कि चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते रहते हैं. वाराणसी में 24 दिसंबर को नीतीश कुमार की रैली टल गई. हालांकि इसको लेकर भी चिराग ने नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर सवाल किया था. नीतीश कुमार से पूछा था कि वाराणसी जब लोगों के बीच जाएंगे तो कौन सा मॉडल लेकर जाएंगे? अब जब 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडी गठबंधन की चौथी बैठक होने वाली है तो एक बार फिर से जुबानी हमले तेज हो गए हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.