Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना पहुंचे चिराग, PM मोदी का जताया आभार, बोले-‘पिता की विरासत को हाजीपुर से आगे बढ़ाएंगे’

GridArt 20240324 212328390

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीट मिलने पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे. उन्होंने 5 सीट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व करते हुए के हर साथी को सम्मान देने का काम किया है. मैं पीएम के उम्मीद पर खरा उतरूंगा।

कल हाजीपुर में पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगें: चिराग पासवान आज हाजीपुर जायेंगे. वहां कल (सोमवार) वे पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगें. उनके हाजीपुर आगमन पर कार्यकर्ताओ में खुशी है. चिराग पासवान हाजीपुर से इस बार चुनाव लड़ेंगे. उनका भरोसा है कि पिता की विरासत को हाजीपुर से आगे बढ़ाएंगे. उनका दावा है कि बिहार की सभी सीट पर एनडीए की जीत होगी।

बिहार की 40 सीट जीतेगें: NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने बिहार की सभी सीट जीतने का दावा किया. चिराग ने दावा किया कि आगामी चुनाव में 40 के 40 सीट जीतकर हमलोग पीएम मोदी की झोली में डालेंगे. जो लक्ष्य हम लोगों को मिला है अबकी बार 400 पर का वह पूरा करेंगे।

नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद: 5 सीट मिलने पर चिराग ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा को हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी को और तमाम गठबंधन के घटक दलों को धन्यवाद दिया. बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीट मिली है. इनमें वैशाली, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया सीट शामिल है. अब तक केवल हाजीपुर सीट से प्रत्याशी की घोषण हुई है. चिराग पासवान ने खुद को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading