लोकसभा सीट को लेकर एलजेपी (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने नया दावा किया है। उन्होंने हाजीपुर और जमुई दोनों सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हाजीपुर सीट से मेरी मां चुनाव लड़ेगी तो राह आसान होगी। मैं जमुई की जनता को निराश नहीं कर सकता हूं।
उन्होंने कहा कि अगर मेरी मां चुनाव नहीं लड़ना चाहेगी तो पार्टी की संसदीय बोर्ड उम्मीदवार तय करेगी। चिराग पासवान मंगलवार को जमुई के सोनो में पहुंचे थे। जहां हाजीपुर सीट को लेकर किए सवाल पर उन्होंने ये बाते कहीं ।
मीडिया ने उनसे पूछा कि वो जमुई और हाजीपुर दोनों में कहां से चुनाव लड़ेंगे। चिराग ने कहा- हाजीपुर और जमुई दोनों लोकसभा सीट पर भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चुनाव लड़ेगी। हम प्रयासरत हैं कि अगर हाजीपुर सीट पर मेरी मां लड़ती है, तो राह आसान होगी। फिर मैं जमुई से ही कंटीन्यू करना चाहूंगा।
चिराग पासवान ने कहा- अगर मेरी मां चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं होती है तो ऐसे में पार्टी संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला लेगा जो मुझे स्वीकार होगा। स्थिति कोई भी हो जमुई से जो मेरा रिश्ता पिछले 9 सालों में रहा है। वह रिश्ता वैसे ही बरकरार रहेगा।
आने वाले दिनों में हम चुनाव लड़े या पार्टी से कोई और लड़े। हम जिस भूमिका में थे, जैसा हमने कहा था कि युवा बनकर आए थे बुजुर्ग बनकर ही यहां से जाएंगे। चुनाव करीब आएगा तभी अंतिम फैसला हो पाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।