दीघा से एम्स गोलंबर तक चलेंगी सिटी बसें, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

24 05 2024 bsrtc bus 23724399 16742165 m

बिहार में परिवहन विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब  राजधानी पटना में दीघा से एम्स गोलंबर के बीच भी अप और डाउन दोनों रूटों (मार्ग) पर सिटी बसें चलेंगी। परिवहन विभाग ने इस 17 किलोमीटर लंबे रूट को बस परिचालन के लिए चिह्नित किया है। विभाग ने इन अंतर्क्षेत्रीय मार्गों को अधिसूचित करने की अनुशंसा की है।

साथ ही इस रूट पर परिचालन के संबंध में आपत्ति-सुझाव भी मांगे गए हैं। इसके लिए 21 अक्टूबर शाम 4 बजे तक की समयसीमा तय की गई है। इसके बाद इन मार्गों को अधिसूचित कर दिया जाएगा। विभाग के इस फैसले से गरीब मरीजों को फायदा होगा।