भागलपुर सुलतानगंज: महात्मा गॉंधी जयंती के अवसर नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस समारोह मनाया गया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने किया| कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, उपसभापति नीलम सभी वार्ड पार्षद, स्वच्छता कर्मी, स्कुली बच्चे थे| कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद सुलतानगंज से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया जो अब्जुगंज चौक से नगर नगर परिषद सुलतानगंज में समापन किया।
साथ ही नगर परिषद सुलतानगंज के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी ने एलिमेंटी स्कूल के बच्चे जो पेंटिंग में भाग लेने पर प्रथम, दुतीय , तृतीय स्थान आनेवाले छात्र एंव छात्राओं को मेडल एंव प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किये और नगर परिषद के स्वच्छता कर्मीयो को भी प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किये| इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मृतुंजय कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने मिडिया को बताया कि आज महात्मा गॉंधी जयंती है और दुर्गा पूजा को लेकर आज महाल्या है कल से पहली पूजा आरंभ हो जाएगा इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र वासीयों को शुभकामनाएं दिये और कहा कि महात्मा गॉंधी जयंती के अवसर स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाते हुए स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई और इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिये स्कुली बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया और स्वच्छता कर्मीयो को भी प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किया गया| इस मौके पर सीटी मैनेजर रबिश वर्मा, नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, क्रांति कुमारी, वार्ड पार्षद विनोद रजक, संजय चौधरी, नविन कुमार बन्नी, इजराइल, सुभाष कुमार, रुबी देवी, रिता देवी, विभुति यादव, सहित इत्यादि वार्ड पार्षद, स्कुली बच्चे, स्वच्छता कर्मी, एंव नगर परिषद सुलतानगंज के कर्मचारी गण मौजूद थे।