Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के पूर्व और वर्तमान सांसद को नाग कहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ नालसीवाद दायर

ByKumar Aditya

सितम्बर 5, 2024
GridArt 20231102 211846335

भागलपुर : नाथनगर के नूरपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार ने जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध नालसीवाद न्यायालय में दर्ज कराया है। इसमें प्रशांत ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्तमान भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल को काला नाग और पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर लाखों जनता के बीच उनकी मान प्रतिष्ठा का हनन किया है।

जब कार्यकर्ताओं ने इनके बिगड़े बोल का विरोध किया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज की। प्रशांत ने नालसी में दावा किया है कि जिस कार्यक्रम में विधायक ने ये बातें कही थी उसमें वह भी मौजूद थे।