‘बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा टंग ऑफ स्लिप’, तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना

GridArt 20240429 140806764GridArt 20240429 140806764

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि न सिर्फ सारण में बल्कि सभी सीट पर हमारे उम्मीदवार मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. पीएम मोदी ने बिहार की 40 सीटों पर जीत का जो दावा किया है, वह उनका स्लिप ऑफ टंग है।

’40 सीटों पर जीत नहीं, बल्कि हार..’: तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जनता महागठबंधन के साथ है, इसलिए अब भाजपा और जदयू के नेता बेचैन हो गए हैं और तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.’ जब उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 40 में से 40 सीट बिहार में वह जीत रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘उनका टंग ऑफ स्लीप हो गया है. वह 40 सीट हारने की बात कह रहे थे।

जनता झूठ बोलने वाले को देगी जवाब: तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा झूठ बोलती है. जनता ने समझ लिया है कि इन्होंने क्या-क्या झूठ बोला है. इस बार फिर से झूठ बोलने के लिए जनता उन्हें जवाब देने का काम कर रही है. जहां भी चुनाव हो रहे हैं, आप देखिए किस तरह का हाल उनके उम्मीदवार का जनता ने कर दिया है. अब बिहार में सभी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है।

“ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है. हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे, अभी हम सारण जा रहे हैं, वहां हमारी बहन का नामांकन है.”- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

अमित शाह के दौरे को लेकर साधा निशाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, कि जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं. हमलोग सभी का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से इतना झूठ बोला है. उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा. उन्होंने कुछ काम नहीं किया, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, विशेष राज्य का दर्जा, चीनी मिल कुछ काम नहीं हुआ है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
whatsapp