भागलपुर : अपार आईडी जेनरेट करने में लापरवाही पर स्पष्टीकरण
भागलपुर। अपार आईडी जेनरेट करने में लापरवाही बरतने वालों पर अब कार्रवाई शुरू हो गयी है। शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक चरण में 20 प्रधानाध्यापक व आईसीटी इंस्ट्रक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।
डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने जारी पत्र में कहा कि 20 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और आईसीटी इंस्ट्रक्टर द्वारा अपार आईडी जेनरेट करने में विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया गया है। संबंधित से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों पर प्रपत्र क गठित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। जबकि आईसीटी इंस्ट्रक्टर को सेवा मुक्त करने के लिए पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि अपर आईडी जेनरेट करने में राज्य में जिले का स्थान तीसरे पायदान पर है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूल 20 स्कूलों के प्रधानाध्यापक और आईसीटी इंस्ट्रक्टर से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनके साथ एक बार फिर शनिवार को बैठक होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.