बिहार के एक DEO और विधायक में भिड़ंत..बढ़ गया मामला, फिर क्या हुआ ?

Bihar Education Department e1720030872155Bihar Education Department e1720030872155

बिहार के एक जिला शिक्षा पदाधिकारी और सत्ताधारी विधायक के बीच भिड़ंत हो गई है। इसके बाद अधिकारी ने सत्ताधारी विधायक पर गंभीर आरोप लगाये हैं। मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है।

मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने पारु विधायक अशोक सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने पारु विधायक से जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।अधिकारी का आरोप है कि बुधवार को विधायक अपने समर्थकों के साथ सरकारी आवास पर पहुंचे और नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर उठा लेने की धमकी दी और गाली गलौज भी किया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर के डीएम, शिक्षा विभाग के निदेशक और अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है और घटना की जानकारी दी है। वहीं, पारू से भाजपा विधायक अशोक सिंह ने बताया है कि कुछ लड़कों का स्कूल में किए गए काम का भुगतान रुका हुआ है।इस मामले में DM को पत्र भेज कर कारवाई मांग की गई थी। भुगतान के संबंध में बात करने वे जिला शिक्षा पदाधिकारी की आवास पर गए थे। उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।

whatsapp