सदाकत आश्रम के बाहर भाजयुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, बरसे लाठी-डंडे और लात

20241219 23382720241219 233827

पटना: डॉ बीआर आंबेडकर को लेकर की गई अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद जारी है. देशभर में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में संसद भवन के बाहर कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच कथित रूप से झड़प हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के सांसद ने धक्का मारने का आरोप लगाया. पटना में भी राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के बाहर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

क्या है मामला

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. वे राहुल गांधी हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता सदाकत आश्रम से बाहर आकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हटाने लगे. दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला को शांत करवाया. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को मामूली चोट आई है.

पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे तब ऐसी स्थिति हो गई कि दोनों तरफ से लाठियां भी चलने लगी थी. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए थे. झड़प हिंसक हो रही थी. तभी पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय दिया. स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों दल के कार्यकर्ताओं को अलग किया. इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

क्या कहा था अमित शाह ने

संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. शाह ने कहा था कि ‘आजकल आंबेडकर को लेकर एक फैशन सा चल पड़ा है, विपक्षी पार्टियां और उनके नेता आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर-आंबेडकर चिल्लाते रहते हैं …अगर इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता.’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp