बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया की पदयात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और कन्हैया के बाउंसर्स के बीच तीखी झड़प हो गई है। इस झड़प के बाद कन्हैया पदयात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए।
दरअसल, अररिया में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार के बाउंसर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की तस्वीरें सामने आयी हैं। झड़प की पुष्टि खुद कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर खान ने की है। जिलाध्यक्ष ने बताया है कि झड़प के बाद कन्हैया कुमार पदयात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं।
पार्टी की नाक बचाते हुए जिलाध्यक्ष अनवर खान बताया कि कन्हैया को राहुल गांधी का फोन आया था, इसलिए दिल्ली चले गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई बैठक बुलाई गई है उसी में शामिल होने के लिए कन्हैया को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि झड़प की बात सही है लेकिन इस वजह से कन्हैया कुमार पदयात्रा छोड़कर नहीं निकले हैं।
बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन कन्हैया कुमार के बाउंसर और कांग्रेस यूथ कार्यकर्त्ता के बीच झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है और शहर में चर्चा का विषय बन गया है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कन्हैया नाराज होकर पदयात्रा को बीच में छोड़कर चले गए हैं हालांकि पार्टी उनका बचाव करने में जुट गई है।