मॉनसून सत्र के पहले दिन सरकार और विपक्ष में टकराव, लोकसभा में PM मोदी और सोनिया गांधी के बीच हुई बातचीत

sonia modi

आज से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच लोकसभा के कक्ष में संक्षिप्त बातचीत हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। जैसे ही वह विपक्षी नेताओं की बेंच पर पहुंचे, उन्होंने सोनिया गांधी से बातचीत की। बता दें कि, संसद सत्र के पहले दिन नेताओं द्वारा एक-दूसरे को बधाई देने का रिवाज है।

मॉनसून सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा मामले में टकराव देखने को मिला है। उधर, मोदी विरोधी विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के बाद सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली गई है। वहीं, मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने के मामले में केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने वीडियो पर सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। घटना का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया है।

पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित

वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के सम्मान में गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही लगभग एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई, उनका पिछले महीने निधन हो गया था। जब मॉनसून सत्र के शुरुआती दिन सदन की बैठक हुई, तो सभापति जगदीप धनखड़ ने दुबे की निधन का जिक्र किया, जो नवंबर 2020 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

74 वर्षीय बीजेपी नेता की 26 जून को मृत्यु हो गई थी। धनखड़ ने कहा, ”उनका कार्यकाल मुश्किल से आधा ही बीता था।” उन्होंने कहा कि दुबे के साथ उनका निजी रिश्ता था। उन्होंने दुबे को एक भावुक संरक्षणवादी बताया और कहा कि वन्यजीवों और प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता सदन में उनकी भागीदारी में हमेशा झलकती है।

उन्होंने कहा, “हरद्वार दुबे के निधन से देश ने एक सक्षम प्रशासक, समर्पित पर्यावरणविद् और एक प्रतिबद्ध सांसद खो दिया है।” सदन ने पूर्व सदस्यों दावा लामा, उषा मल्होत्रा और सोलीपेटा रामचंद्र रेड्डी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। धनखड़ द्वारा यह घोषणा करने से पहले कि मौजूदा सांसद की स्मृति में कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की जा रही है, सांसद उनके सम्मान में मौन खड़े रहे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.