Bihar

दरभंगा में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प : अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, 2 SI समेत 3 घायल

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसी दौरान उस पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना में दो दारोगा सहित एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.

NDimgd505986c1aae48ccaaa379039ed8ad3b8

बताया जा रहा है कि हमले के दौरान सब इंस्पेक्टर आरके दुबे और अमित कुमार से सरकारी पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया गया. हमले में घायल सिपाही नीतीश कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर कोर्ट से दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. वहीं पुलिस की कार्रवाई को देख स्थानीय लोग पुलिस के साथ उलझ पड़े. पहले पुलिस को बंधक बनाया. फिर ईंट व पत्थर से उस पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा देने में कामयाब हो गए. इस हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.

NDimgb178043e56234a9e8b7179328726d3129

घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर फैमली कोर्ट से जितेंद्र कुमार के खिलाफ कुर्की जब्ती करने गई पुलिस ने जैसे अभियुक्त को देखकर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाना की पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया जिसमें दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की गिरफ्त से आरोपी जितेंद्र कुमार को भगा दिया है. इसके बाद बड़ी संख्या में पहुँची पुलिस पर भी स्थानीय लोगों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग की . मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनों वारंटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

घायल सब इंस्पेक्टर आर के दुबे ने बताया कि समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभण्डा मुहल्ले में जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पत्थरबाजी करने लगी जिसमें हम दो सब इंस्पेक्टर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना के संबंध में डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान पहले आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को भगा दिया और पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दो सब इंसपेक्टर और एक सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव भी किया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनों वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग भी की है. इस मामले में पथराव करने वालों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी