इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहां जिले के लहेरियासराय थाना की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसी दौरान उस पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना में दो दारोगा सहित एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि हमले के दौरान सब इंस्पेक्टर आरके दुबे और अमित कुमार से सरकारी पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया गया. हमले में घायल सिपाही नीतीश कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर कोर्ट से दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. वहीं पुलिस की कार्रवाई को देख स्थानीय लोग पुलिस के साथ उलझ पड़े. पहले पुलिस को बंधक बनाया. फिर ईंट व पत्थर से उस पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा देने में कामयाब हो गए. इस हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर फैमली कोर्ट से जितेंद्र कुमार के खिलाफ कुर्की जब्ती करने गई पुलिस ने जैसे अभियुक्त को देखकर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाना की पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया जिसमें दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की गिरफ्त से आरोपी जितेंद्र कुमार को भगा दिया है. इसके बाद बड़ी संख्या में पहुँची पुलिस पर भी स्थानीय लोगों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग की . मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनों वारंटियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
घायल सब इंस्पेक्टर आर के दुबे ने बताया कि समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंटी को गिरफ्तार करने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभण्डा मुहल्ले में जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पत्थरबाजी करने लगी जिसमें हम दो सब इंस्पेक्टर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना के संबंध में डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना की पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान पहले आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को भगा दिया और पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दो सब इंसपेक्टर और एक सिपाही गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव भी किया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनों वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग भी की है. इस मामले में पथराव करने वालों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.