मुंगेर। मंडल कारा में बुधवार की सुबह विचाराधीन कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। मारपीट में दोनों ओर से 10 बंदी घायल हो गए। सभी का इलाज जेल के अंदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट के दौरान पगली घंटी बजने के बाद जेल के अंदर अफरातफरी मच गयी। इसके बाद काराधीक्षक सहित जेल पुलिस के जवान बंदी वार्ड पहुंचे और मारपीट करने वाले बंदियों के बीच बल प्रयोग कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बाथरूम पहले जाने को लेकर बंदियों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दो वार्ड में बंद करीब 02 दर्जन कैदी आपस में भिड़ गए। इस दौरान बंदियों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। यह देख मंडल कारा की सुरक्षा में तैनात जेल सिपाही ने पगली घंटी बजा दी। सायरन सुनते ही काराधीक्षक सहित काफी संख्या में जेल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मारपीट कर रहे बंदियों के बीच हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया।