मुजफ्फरपुर में शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प, दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी, पुलिस कर रही कैंप

GridArt 20240122 222832176

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई. घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है. जहां जुलूस में शामिल युवकों पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, इससे भगदड़ मच गई. युवक जान बचाकर मौके से भागे. जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने कई घरों पर पत्थरबाजी भी किया है. साथ ही तलवार से भी गेट पर हमले किए किये हैं।

शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी

बताया जा रहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान तलवार भांजने पर यह पूरा विवाद हुआ है. सूचना मिलते ही एसडीएम पूर्वी अमित कुमारी, एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित, सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष, काजी मोहम्मदपुर थाना समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. मामले में एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि ”दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया गया है. पुलिस कैंप कर रही है.”

पुलिस कर रही कैंप

आक्रोशित लोगों को समझा बुझा का मामला को नियंत्रण में किया गया है. हालांकि, अभी पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में कई जगहों से जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान मझौलिया में कुछ युवक तलवारबाजी करने लगे. लोगों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि यहां तलवारबाजी मत कीजिए. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए।

पुलिस के नियंत्रण में हालात

शोभा यात्रा जुलूस में आसपास के घरों से लोग पत्थरबाजी करने लगे. कई घरों के गेट पर तलवार से वार किया गया. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को नियंत्रण में किया. हालांकि, पुलिस मौके पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. लोगों से अपील है किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.