नालंदा में भंडारे के पास पेशाब करने को लेकर दो पक्षों में झड़प, एक घायल, 10 लोग गिरफ्तार

Murder Crime SceneMurder Crime Scene

बिहार के नालंदा (Nalanda)  जिले में एक ‘भंडारा’ (सामुदायिक दावत) के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नालंदा के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने गुरुवार को बताया कि दोनों समूहों के बीच यह झड़प बुधवार शाम को माफी गांव में उस समय हुई जब कुछ व्यक्तियों को ‘भंडारा’ के समीप कथित तौर पर पेशाब करते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस झड़प में घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे आज छुट्टी दे दिए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इस घटना को सांप्रदायिक संघर्ष बताए जाने के दावों को खारिज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा दावा किया था जो निराधार है। घायल व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp