विधानसभा में भिड़ंत…आसन की तरफ अंगुली दिखा रहे RJD विधायक को स्पीकर ने चेताया,कहा- सीमा में रहकर बोलिए…

IMG 1898IMG 1898

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भिड़ंत हो गई. राजद विधायक ललित यादव ने स्पीकर पर सवाल खड़े कर दिए. इसपर स्पीकर नंदकिशोर यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि सीमा में रहकर बोलिए. सदन नियम कानून से चलेगा. आप बाहर रहिएगा और सदन में सवाल भी पूछियेगा ? दोनों काम एक साथ नहीं हो सकता. जब आपका सवाल आया तो हमने नाम पुकारा, लेकिन आप सदन में नहीं थे. इसके बाद हम आगे बढ़ गए. राजद विधायक ललित यादव आसन की तरफ अंगुली दिखा रहे थे. इसपर अध्यक्ष और भड़क गए।

प्रश्नकाल में पहला सवाल विधायक अजय सिंह का था. उन्होंने केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्यकर्मियों को ग्रुप इंश्योरेंस,ग्रेच्युटी व अन्य सुविधा देने की मांग की.विधायक अजय सिंह ने सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने जो उत्तर दिया है की राज्य कर्मियों के वेतन भत्ते केंद्रीय कर्मियों के समरूप देने के लिए सरकार नीतिगत रूप से बढ़ नहीं है. मैं इस जवाब को चुनौती देता हूं. मैं सरकार से जानना चाहता हूं, क्या बिहार सरकार और राज्य कर्मियों के प्रतिनिधियों के बीच समझौता हुआ जिसमें तय हुआ था कि केंद्र के अनुसार ग्रुप इंश्योरेंस और ग्रेच्युटी देय होगा. मैं जानना चाहता हूं कि अपनी साख बचाने के लिए राज्य सरकार राज्य कर्मियों को ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख से 25 लाख रुपए करने पर विचार रखती है ?

इस पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीति में अलग-अलग होती है. राज्य सरकार केंद्रीय कर्मियों के समरूप वेतन भत्ता देने के लिए बाध्य नहीं है.  मंत्री ने प्रश्वकर्ता से पूछा कि क्या दूसरे राज्य ऐसा कर रहे हैं,यह बताइए.स्पीकर ने प्रश्नकर्ता विधायक से कहा कि आप पूरी कागजात को दे दीजिए. मंत्री जी पूरी बात आपको बता देंगे.

whatsapp