बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां दुर्गा प्रतिमा विर्जन के दौरान बवाल की खबर है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। हमला से आक्रोशित जुसूल में शामिल लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। यह पूरा मामला बखरी प्रखंड के परिहारा इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार,पुरानी दुर्गा मंदिर परिहारा से प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में दिगम्बर सिंह द्वार के समीप विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों द्वारा पटाखा छोड़ा गया। पटाखे की आवाज से वहां मौजूद एक वृद्ध महिला बेहोश हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा बस्ती में पटाखा चलाने और शोर शराबा करने का विरोध किया। इससे बात काफी बिगड़ गई और दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी।
बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग भागने लगे। जुलूस में शामिल लोग फरार हो गये और मां दुर्गा समेत सभी प्रतिमा सड़क पर करीब 2 घंटे तक खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, एसडीपीओ कुंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए लोगों को काफी समझाया बुझाया और बात नहीं बनी तो उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। पूजा से जुड़े लोगों को बुलाया गया और प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया। घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से थाना में आवेदन देने की बात कही जा रही है।
इधर सीतामढ़ी में भी दुर्गाजी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की वारदात हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन घायल हो गए। घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के ढ़ेंग गांव की है। रविवार की देर शाम मू्र्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। इस घटना में ढ़ेंग गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी कलेवर सहनी समेत करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के लिए ले जाते वक्त कलेवर सहनी की मौत हो गई।