कुरसेला थाना क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत अंतर्गत कटरिया गांव में बुधवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट व गोली चलाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामले की कहीं से आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कटरिया गांव में दो पक्षों के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था। इस दौरान डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते जा रहे थे। इसी क्रम में गस्ती करते थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार दल बल के साथ कटरिया गांव पहुंचे, जहां विसर्जन जुलूस में डीजे बजते देख उन्होंने डीजे बजाने से मना कर दिया। इस पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा दो राउंड फायरिंग करने की भी जानकारी सामने आई है।
कुरसेला में डीजे बजाने से रोकने पर पुलिस से मारपीट


Related Post
Recent Posts