पटना में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान हॉस्टल में घुसकर ठोक दिया

IMG 8355

पटना पुलिस(patna police) की सख्ती के बीच बदमाशों ने 11वीं के एक छात्र की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या(murder) कर दी। बदमाशों ने हॉस्टल के कमरे में घुसकर छात्र को गोलियों से भून डाला। जन्मदिन की पार्टी के दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है।

मृतक छात्र की पहचान रिशु कुमार के रूप में हुई है जो सारण के डुमरी का रहने वाला था। रिशु पटना के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार की रात हॉस्टल में बर्थडे पार्टी हो रही थी, तभी बदमाश वहां पहुंच गए और रिशु को गोली मारकर उसकी जान ले ली। वारदात को अंजाम देने का बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। छात्र को गोली क्यों मारी गई फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस हॉस्टल के लड़कों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।