भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2024” का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन 2014 के 2024 में 10 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
खास मौके पर भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ बसुंधरा लाल, मालदह रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य समेत रेलवे और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मी भी मौजूद रहे। स्वच्छता प्रहरी को खास तौर पर मेयर बसुंधरा लाल के द्वारा सम्मानित भी किया गया। अपने संबोधन में मेयर ने स्वच्छता को लेकर आम लोगों से अपील भी किया कि साफ सफाई सेहत के साथ साथ शहर के लिए भी जरूरी है। भारत सरकार के स्वर्णिम मिशन में आप तमाम लोगों की भागीदारी ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश बनाएगा।