महाकुंभ में बिछड़ी महिला का सोशल मीडिया से मिला सुराग, 15 दिनों बाद झारखंड से लाने पहुंचा परिवार

IMG 2029IMG 2029

इसके बाद परिजन दो दिनों तक ढूंढते रहे लेकिन महाकुंभ से गायब महिला का पता नहीं चल सका. ऐसे में अब 15 दिनों बाद लापता महिला झारखंड के गढ़वा में मिल गई है. जिसके बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

झारखंड से मिली रोहतास की महिला: दरअसल कुंभ मेले में 15 दिन पहले रोहतास जिले के कोचस इलाके के बलथरी गांव की रहने वाली महिला लाखपातो देवी परिजनों से बिछड़ गई थी. वो अब झारखंड के गढ़वा से अपने घर पहुंच गई है. महिला को परिजनों से मिलाने में गढ़वा के बहियारपुर खुर्द पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने अहम भूमिका निभाई है.

मुखिया शेयर की महिला की फोटो: मुखिया के पति वीरेंद्र बैठा की माने तो 60 वर्षीय महिला विक्षिप्त हालत में उसके घर पर आई थी और उनकी पत्नी से कुछ कहने लगी. जिसके बाद पत्नी ने उसे घर में आसरा दिया और खाना खिलाया. उन्होंने महिला को सोने की भी जगह दी. इसके बाद अपने परिचित पंचायत के मुखिया अंजनी सिंह से संपर्क किया तो उनके माध्यम से महिला की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई.

मां-बेटे को सोशल मीडिया ने मिलाया: सोशल मीडिया पर महिला की फोटो वायरल होने के बाद उसके बेटे राहुल कुमार की उस पर नजर गई. जिसके बाद राहुल झारखंड गया और अपनी मां को वापस ले आया. बताया जा रहा है कि लखपातो देवी अपने पूरे परिवार के साथ 24 फरवरी को महाकुंभ स्नान करने के लिए गई थी, तभी वह परिवार से बिछड़ गई.

2 दिनों तक महिला के तलाश में लगे रहे परिजन: महिला के बेटे राहुल ने बताया कि झारखंड के गढ़वा में ही विष्णु देव पासवान ने उसकी मां को अपने घर पर रखा और अपने परिवार की तरह खिदमत की. राहुल ने आगे बताया कि 24 फरवरी को उसकी मां कुंभ मेले में बिछड़ गई थी, जिसके बाद 27 फरवरी को वो लोग गांव वापस लौट आए थे. बता दें कि परिवार के लोग 2 दिन तक मेले में महिला को ढूंढते रहे लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, अंत में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, जिसके बाद पूरा परिवार गांव वापस लौट आया.

“10 मार्च को प्रखंड के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मां की तस्वीर वायरल हुई, तो मुझे इसकी सूचना मिली. पहचान कर हम लोग बहियारपुर खुर्द पहुंचे जहां लोगों ने भरपूर प्यार दिया और भाव विभोर होते हुए मां सहित हम लोगों को विदा किया.”राहुल कुमार, महिला का पुत्र

whatsapp