CM केजरीवाल को पुलिस ने BJP दफ्तर जाने से रोका, इजाजत न मिलने पर समर्थकों संग वापस लौटे
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रवेश करने की इजाजत AAP कार्यकर्ता को नहीं दी।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल से मारी पीट मामले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनसे 4 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. देर रात को पुलिस ने बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. अदालत ने विभव को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके विरोध में सीएम केजरीवाल और आप विधायक आज भाजपा मुख्यालय की ओर कूच कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने उन्हें रोक दिया. दिल्ली पुलिस ने यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया. वहीं मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एहतिहात के तौर पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने AAP कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी. यहां पर विरोध प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं है. पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद केजारीवाल के साथ आप कार्यकर्ता वापस लौट गए. सीएम केजरीवाल का कहा ‘सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब मेरे पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद राघव चड्ढा को गिरफ्तार कर लेंगे, ऐसे में मैंने कहा कि आज हम सभी आ रहे हैं, सभी को गिरफ्तार कर लिया जाए.’ सीएम ने कहा, ‘मैं जेल में 50 दिन रहा, गीता पढ़ी. कर लो गिरफ्तार हम आ रहे हैं. जहां तक जाने देंगे वहां तक हम जाएंगे, आधा घंटा सड़क पर बैठेंगे. अगर वो गिरफ्तार नहीं करते हैं तो ये उनकी हार मानी जाएगी.’
हमसे नहीं मांगी किसी तरह की इजाजत: पुलिस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इसके लिए उनसे कोई इजाजत नहीं ली गई. इसके बाद भी सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने को मिलेगा. सीएम केजरीवाल ने बिभव की गिरफ्तारी के विरोध में कहा था कि अपने सभी बड़े नेताओं के साथ, विधायकों और सांसदों सबके साथ 12 बजे भाजपा मुख्यालय कूच करेंगे. जिसे भी जेल में डालना चाहते हो, उसे डाल दो।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.