BiharPolitics

CM नीतीश अपनी उपलब्धि गिना कर फंसे ! पब्लिक ने खोली पोल तो मुख्यमंत्री बोले- नहीं हैं…कहां नहीं है ? ऐ…कोई पूछ लो

Google news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वाल्मीकि नगर लोस क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार को जीताने की अपील की. पहले किसी क्षेत्र में काम नहीं हुआ था. लेकिन हमें जब मौका मिला तो भाजपा के साथ मिलकर एक-एक काम किया. बीजेपी के साथ हमारा रिश्ता 1995 का है. बिहार में हम दो बार भाजपा को छोड़कर उनलोगों को ले लिए थे. लेकिन वे (तेजस्वी) गड़बड़ करते थे तो हमने हटा दिया. इस बार और भी गड़बड़ किया तो हटा दिया. हम संकल्प ले लिए हैं कि अब इधऱ-उधऱ नहीं जायेंगे. भाजपा के साथ रहेंगे।

ऐ कोई पूछ लो कहां दिक्कत है….

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे काम को भूलियेगा नहीं. वो लोग कुछ काम किया था जी…वो लोग हिंदु-मुस्लिम का झगड़ा कराता था. हमारे साथ भाजपा है तो वो लोग कहता है कि मुस्लिम उनके साथ है. हमलोग को मुस्लिम समाज से कहेंगे कि आपके लिए सब काम हमलोग ही किए. मदरसा को मान्यता दिलवाये हैं, कब्रिस्तान की घेराबंदी कराये. भाजपा साथ थी तभी न यह सब काम कराये हैं. बताइए जरा….। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना काम, घर-घर बिजली,पानी और शौचालय की बात कर रहे थे,तभी सामने से लोगों ने कहा कि नहीं बना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब यह बात सुनी तो कहा, ” नहीं हैं..कहां नहीं है, क्यों नहीं होगा…तुरत आयेगा, ऐ कोई पूछ लो कहां दिक्कत है, तुरत ठीक किया जायेगा, आप इसकी चिंता मत करिए।”

कांग्रेसिया झूठा बात बोलता है…

तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा कि वो नौकरी दिया है… हम ही नौकरी के लिए बताये और अब उल्टा-पुल्टा बोलते रहता है.कहता है कि हम ही नौकरी दिए हैं. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हम जब साथ थे तो कहे थे कि पूरे देश में जातीय गणना कराने की बात करो,लेकिन नहीं किया. जब हम हट गए तो कांग्रेसिया कहता है कि हम जातीय गणना करायेंगे. झूठा बात बोलता है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण