सीएम ने दिया आंगनबाड़ी कर्मियों को मानदेय बढ़ाने का आश्वासन, चयनमुक्त सेविका-सहायिकाएं होंगी वापस

GridArt 20240107 094924672

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘लोक संवाद’ में बिहार राज्य के आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की. शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं. मुख्यमंत्री ने मानदेय में वृद्धि के आश्वासन के साथ हड़ताल अवधि में चयनमुक्त की गयी 10203 सेविका और 8016 सहायिका को फिर से लेने का विभाग को निर्देश दिया।

चयनमुक्त सेविका-सहायिका होंगी वापस

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि राज्य में आंगनबाड़ी सेवाओं में बेहतरी के लिये कई कदम उठाये गये हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में समय-समय पर वृद्धि की जाती रही है. उन्होंने कहा कि आप सबने जो मांग की है, उसके आधार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जायेगी. जो आंगनबाड़ी सेविकायें एवं सहायिकायें हड़ताल अवधि में चयनमुक्त कर दी गयीं थी, उनकी वापसी की जायेगी।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, समेकित बाल विकास सेवा के निदेशक कौशल किशोर उपस्थित थे।

सीएम ने दिया मानदेय बढ़ाने का आश्वासन

मानदेय बढ़ाने और सेवा को स्थाई करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने पिछले दिनों कई दिनों तक आंदोलन किया था. उसके बाद उन पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने मानदेय में वृद्धि का भी आश्वासन दिया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.