महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर बोले CM भूपेश बघेल, PM मोदी पर साधा निशाना; जानें क्या कहा

GridArt 20231104 144502404

महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं?’

महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ: बघेल

बघेल ने कहा, ‘लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का कर्तव्य है। महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आपकी डील क्या है? अगर डील नहीं हुई है तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं?’

बिना किसी जांच के आरोप लगा दिए: बघेल

बघेल ने कहा कि अगर आप ऐप बंद नहीं कर रहे हैं तो डील हो गई है। बिना किसी जांच के आपने आरोप लगा दिया। ईडी और आईटी यहां घूम रही हैं। होटल में पैसा कैसे पहुंचा? इसका मतलब यह आपकी नालायकी है। लेकिन जब मेल आप तक पहुंचता है, इसका मतलब है कि आपके वहां कनेक्शन हैं। और जब आपके कनेक्शन हैं, तो आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं?

सब मोदी वाशिंग पाउडर से धुलकर साफ हो जाते हैं: बघेल

बघेल ने कहा, ‘भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप(भाजपा) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.