बिहटा में टेक्सटाइल पार्क और बिस्किट फैक्ट्री का CM ने किया उद्घाटन, बिहारवासियों को अपने प्रदेश में ही मिलेगा काम
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित औद्योगिक क्षेत्रमें बने करोड़ की लागत से टेक्सटाइल पार्क और बिस्किट फैक्ट्री का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. नीतीश कुमार चुनाव के नजदीक आते ही एक्टिव मूड में दिख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बिहारवासियों को एक और सौगात दी है. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ, वित्त मंत्री विजय चौधरी के अलावा विभाग के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।
उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश कुमार मीडिया से दूरी बनाते दिखे. कैमरा के सामने कुछ भी नहीं बोला और हाथ हिलाते हुए रवाना हो गए. दरअसल, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बने बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क का नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इसमें अब बिहार के लोगों को बाहर न जाकर बिहार में ही बेहतर रोजगार मिलेगा. साथ ही बिहार में पहले बिस्किट फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया गया।
यहां बिहार के लोगों को रोजगार का मौका मिलने जा रहा है. करोड़ों की लागत से बनी दोनों फैक्ट्री में अब आज से काम भी शुरू कर दिए गया है. इस मौके पर बिहार के औद्योगिक मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का सपना है कि बिहार के मजदूर बाहर न जाकर बिहार में ही काम करें और बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन करें. बिहार से बाहर जो पैसा कमाते हैं, उससे ज्यादा पैसा बिहार में मिलने जा रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टेक्सटाइल पार्क और बिस्किट फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इससे अब बिहारवासियों को काफी रोजगार मिलेगा, जो मजदूर बिहार से बाहर जाकर गुजरात, पंजाब व अन्य राज्यों में कमाते थे, उन्हें अब यहीं पर उससे बेहतर रोजगार और पैसा मिलेगा. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कई तरह के कार्य किये जा रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.