Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

केसीआर की बेटी कविता पर सीएम मोहन यादव का वार, बोले- तेलंगाना को लूटने से मन नहीं भरा तो…

GridArt 20240525 175914257

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों दूसरे राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में सीएम मोहन यादव बीते दिन तेलंगाना के हनमकोंडा में वारंगल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्‍मेलन पहुंचे। यहां उन्होंने बीआरएस और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीआरएस के चन्‍द्रशेखर राव की बेटी के कविता ने पहले तेलंगाना को लूटा, फिर दिल्‍ली के शराब घोटाले में शामिल हुई।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1794001688484802714

के कविता पर सीएम मोहन यादव ने कसा तंज

दिल्ली शराब घोटाले मामले में को लेकर चन्द्रशेखर राव और उनकी बेटी के कविता पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीआरएस के कर्ताधर्ता चन्द्रशेखर राव के कारनामों के बारे में मुझसे ज्‍यादा तो तेलंगाना की जनता जानती होगी। चन्‍द्रशेखर राव की बेटी दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले शामिल थी, जिसके लिए वह अब में जेल हैं। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हैरानी की बात तो यह है की इनका मन तेलंगाना को लूटने से नहीं भरा था, तो यह दिल्‍ली जाकर दूसरी भ्रष्‍ट पार्टी के साथ शराब घोटाले में शामिल हो गई।

विपक्ष पर सीएम मोहन का वार

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने हाल-फिलहाल में जेल गए नेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री जेल में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल होकर आए हैं और जमानत पर हैं। दिल्ली शराब घोटाले की आरोपी बीआरएस की कविता जी भी जेल में हैं। वहीं कांग्रेस का राज परिवार तो जमानत पर है ही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *