पटना: बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करगिल चौक से निकलने के बाद सीधे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक दोनों बड़े नेताओं के बीच तकरीबन 5 मिनट तक बातें हुई। इस दौरान कई सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई है।
बताया जा रहा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश की लालू प्रसाद से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे।