‘CM नीतीश और नवीन पटनायक को मिले भारत रत्न’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कर दी बड़ी डिमांड

Nitish

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। बेगूसराय में गिरिराज ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न मिलना चाहिए।

लालू पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आज अटल जी की जयंती पर इतना ही कहूंगा कि बिहार का जो चुनाव होने वाला है 2025 में जो बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है वह किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए। लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं, उन्होंने नहीं देखा लालू जी का जंगल राज। लालू राज में अस्पतालों और स्कूलों की हालत जर्जर थी, आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है।

कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा आज अटल जी की जयंती के अवसर पर हमने बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के पवेलियन को IOCL के सहयोग से अटल पवेलियन के रूप में समर्पित किया। जब 1971 का युद्ध हुआ था, तब अटल जी ने कहा था कि एक देश एक नेता होता है, जबकि आज विपक्ष के नेता विपक्ष के नेता नहीं बल्कि ब्लैक बेल्ट पहने बाउंसर की भूमिका निभाते हैं और अपनी ताकत से सांसदों को धक्का देते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर से जीवन भर नफरत करके कांग्रेस ने न सिर्फ उन्हें दो बार हराया बल्कि नेहरू, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी को भारत रत्न दिया लेकिन बाबा साहेब को नहीं। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

केजरीवाल पर किया तीखा जुबानी प्रहार
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के द्वारा फ्री की योजनाओं की घोषणा पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के फ्री दिए जाने की घोषणा किए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब कोई भी नौटंकी कर लें, दिल्ली और देश उन्हें स्वीकार नहीं कर सकता है।

देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन पर दिया बयान

इसके साथ ही दिल्ली सहित देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिह्नित करें और सरकार भी चिह्नित करने की कोशिश करें और बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए। उसे देश से बाहर निकालना चाहिए क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी केवल पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज ही नहीं बल्कि बिहार और तमाम राज्यों में खतरा है।